गत वर्ष पुलवामा में शहीद हुये जवानों की प्रथम बरसी पर “भावभीनी श्रद्धांजलि” देते हुए विवेक बंसल जी
News Editor
(अलीगढ़) गत वर्ष दिनांक 14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में सी.आर.पी.एफ़ के 44 जवान शहीद हुये थे इस ह्रदयविदारक हादसे की प्रथम बरसी पर आज उन जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने स्टेट बैंक तिराहे पर स्थित शहीद जवान की प्रतिमा को शहीद स्तंभ मानकर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी सर्प्रथम विवेक बंसल ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कांग्रेसजनों ने मोमबत्तियां जलाकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि आतंकी हमलें में शहीद हुये सभी जवान भारत माता के सच्चे सपूत थे और आजके दिन उन्हें सदैव श्रद्धापूर्वक सम्मान के साथ याद किया जायेगा ये अत्यंत ही दुखद है की आज इस हादसे को एक वर्ष पूरा होने के बाद भी जांच की प्रक्रिया पूर्ण नही हुई और इस हादसे के वास्तविक सच से देश की जनता अभी तक अनजान है इस हादसे के समय कई ऐसी बातें थीं जिनका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है I