एडीएम वित्त ने की स्टाम्प विक्रेताओं के साथ बैठक,स्टाम्प विक्रेताओं को ई स्टाम्प हेतु रजिस्ट्रेशन करने के दिये निर्देश
News Editor
अलीगढ़ एडीएम वित्त विधान जयसवाल की अध्यक्षता में ई स्टांप लागू होने के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिसमें एआईजी स्टांप,सब रजिस्टर फर्स्ट,सेकंड,थर्ड कोल अलीगढ़ के साथ समस्त स्टांप वेंडर भी उपस्थित रहे तथा स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।बैठक में एडीएम वित्त ने निर्देशित किया कि समस्त स्टाम्प विक्रेता ई स्स्टाम्प हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। क्योंकि फिजिकल पेपर स्टाम्प को बंद किया जा रहा है तथा ई स्टाम्प लागू किया जा रहा इसलिए सभी स्टाम्प विक्रेता अपना रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे आगे की कार्रवाई। की जा सके इस संबंध में आने वाली समस्याओं के बारे में शासन को अवगत करा दिया जाए गया है।