Site icon Pratap Today News

नगर निगम ड्राईवर संघ का चुनाव सम्पन्न। शेखर जीवन और उदय सिंह पुन : अध्यक्ष और महामंत्री चुने गय

 

 

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में नगर निगम वर्कशाॅप ड्राईवर संघ का चुनाव बुद्धवार को सम्पन्न हुआ। चुनाव में 177 लोगों ने वोट डाले  अध्यक्ष पद पर 4 उम्मीदवार तथा महामंत्री पद पर 03 उम्मीदवार थे। अध्यक्ष पद पर शेखर जीवन को 85, मोनिश को 49, दीपक को 32 तथा बलराम को 10 वोट मिले जबकि 01 वोट निरस्त हुआ वही महामंत्री पद पर उदय सिंह को 135, प्रमोद शेखर को 33 तथा बबलू को 09 वोट मिले। महामंत्री पद पर उदय सिंह ने रिकोर्ड मतों से जीत दर्ज की। शेखर जीवन व उदयसिंह ने लगातर तीसरी बार अध्यक्ष व महामंत्री पद पर निर्वाचित हुये।

जीत पर अध्यक्ष शेखर जीवन ने कहा कि ड्राईवरों और वर्कशाॅप स्टाॅफ के हितों की रक्षा करना उदेश्य होगा तो वही महामंत्री उदय सिंह ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में ड्राईवरों की भूमिका महत्वपूर्ण है और इस भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ड्राईवर संघ राजकुमार खन्ना, ड्राईवर आंनद सहाय, नमोशंकर, विजय सिंह, आनंद सहाय, छन्नों, संजय करौती, ऋषिपाल, असलम, इलयास, सनी, मोहित, सचिन धर्मवीर, सहित अनेकों ड्राईवरों ने नवागत अध्यक्ष महामंत्री का फुलमाला पहनाकर सम्मान किया और बधाई दी।

 

 

अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version