Site icon Pratap Today News

पढ़िए खबर उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्रेमी ने प्रेमिका की महज 100 रुपय एडवांस में देकर दो लोगों से हत्या कराई

 

बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने हत्या का किया खुलासा

 

 

 

उत्तर प्रदेश में बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी रूधौली जनार्दन दूबे के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष लालगंज अनिल कुमार सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर रीनू हत्याकांड में पंजीकृत मु0अ0सं0 36/2020 धारा 302 IPC का सफल अनावरण करते हुए अरून पुत्र राम चरन हरिजन निवासी बगही थाना लालगंज जनपद बस्ती,व अविनाश उर्फ गंगाराम चौधरी पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम बगही थाना लालगंज जनपद बस्ती को दिनांक 11.02.2020 समय करीब 08:10 बजे हथियाव चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से एक अदद शर्ट ,मफलर ,जैकेट खूनालूद, एक अदद मोटर साइकिल UP51-V-6339 होण्डा, एक अदद मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी,रू0 270 नगद,हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाक़ू बरामद हुआ।पूछताछ में अभियुक्त अविनाश द्वारा बताया गया कि मृतिका मुझसे प्रेम करती थी।मृतिका से अरून एकतरफा प्रेम करता था लेकिन मृतिका, अरुन से प्रेम नही करती थी।बाद में मुझे शक होने लगा कि मृतिका मुझे छोडकर अरून से प्रेम करने लगी है। मैने अरून से बात कर पूछा कि मृतिका तुमसे प्यार करती है तो अरुन ने बताया की मृतिका मुझसे प्यार नहीं करती है। अविनाश ने अरुन को कहा कि मै तुम्हे रू25000 दे रहा हूँ तुम मृतिका की हत्या कर दो मैंने एडवांस में रू.100 अरुन को दिया था। मेरे कहने पर अरून मृतिका की हत्या के लिए तैयार हो गया।अरून ने दिनांक 09.02.2020 को खेत में काम करने जाते समय संजय चौधरी के सरसो के खेत के पास अरून द्वारा धारदार हथियार से मृतिका की हत्या कर दिया गया अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने प्रेसवार्ता के दौरान रीनू हत्याकांड का किया खुलासा।

 

 

 

 

 

 

  बस्ती से जिला
संवाददाता संजय शर्मा
Exit mobile version