Site icon Pratap Today News

अम्बेडकर नगर टाण्डा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि का आयोजन किया

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर टाण्डा भाजपा के करोड़ो कार्यकर्ताओ के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि आज आसोपुर मण्डल के अध्यक्ष दान बहादुर यादव के नेतृत्व में बलुआ पोखरा गांव में सेक्टर अध्यक्ष रमेश यादव की अध्यक्षता में मुख्यतिथि टाण्डा विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि के उद्बोधन से सम्पन्न हुआ।उंन्होने कहा देश हमे देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें इसी भाव को चरितार्थ कर दिखाया पंडित दिन दयाल उपाध्याय जी ने आज उनके पुण्य तिथि के अवसर पर हम सभी उनके जीवन से जुड़ी बातों से प्रेरणा लेकर राजनीति के क्षेत्र को सुचिता,पारदर्शिता कर भारत माता को परम वैभव की शिखर पर पहचाने में सहयोगी बने आप सभी तरफ से मैं आज पंडित जी के श्रीचरणों में वंदन नमन करता हूँ।सभी संसाधन उपलब्ध रहे और आगे बढ़ने को कहा जाय तो ये काम सभी कर सकते है पर हर तरफ संसाधन का अभाव हो सामने बड़े बड़े चुनौती हो तब

राजनीति के क्षेत्र में परिवर्तन लाने की जिम्मेदारी मिले तो शायद ही वह जिम्मेदारी पूरी कर सके पर हर चीज के अभाव में रहते हुए भी छोटे भाई के मृत्यु होने के बाद संघ के सानिध्य को पाकर अपने आपको राजनीति के उच्च शिखर पर स्थापित कर राजनीति से जुड़े लोगों को सन्देश दिया कि राजनीति पद पैसा प्रतिष्ठा के लिए नही बल्कि सेवा भाव के लिए किए जाय तो ईश्वर भी साथ खड़े होकर सहयोग करते है उनकी लोकप्रियता से घबरा कर राष्ट्र विरोधी शक्तियों ने 11 फरवरी 1968 में लखनऊ से पटना के उनकी यात्रा के दौरान रेल में ही उनकी निर्मम हत्या करके एक युग को समाप्त करने का काम किया गया पर उनकी हत्या से इस देश मे लाखों लोगों ने उन्हें अपना आदर्श बनाकर राजनीति में काम किया और राजनीति में सुचिता को स्थापित किया।इस भावपूर्ण कार्यक्रम श्याम सुंदर यादव, नंदकिशोर पांडे,सुनील गौतम,अभिषेक मौर्या,सोमन राम बर्मा,ज्ञानचन्द्र बारी,सत्यम मौर्या,रुदन मौर्या,सुरेश कुमार मौर्या,सुरेश कुमार मौर्या,दीपक मौर्या,दुर्गेश पाठक,अनिल गौतम,सहित दर्जनों कार्यकर्ता और गांव वाले मौजूद रहे।

 

 

 

अम्बेडकर नगर से जिला
संवाददाता संजय शर्मा
Exit mobile version