Site icon Pratap Today News

नवम् गृहलक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा चाइना की इंडियन क्लासिकल डांसर के साथ-साथ पूरे देश भर की 22 महिलाओं का अलीगढ़ महोत्सव में किया गया सम्मानित

 

 

चाइना की इंडियन क्लासिकल डांसर जुआन दु को दिया गया इंडिया इंटरनेशनल कल्चरल अवॉर्ड

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ प्रदर्शनी में गृहलक्ष्मी फाउण्डेशन द्वारा आयोजित विशिष्ट महिलाओं के खास कार्यक्रम ‘नवम गृहलक्ष्मी उत्सव एवं अवॉर्ड समारोह’ में विभिन्न क्षेत्रां की विशिष्ट महिलाओं का सम्मान पाकर खुशी का ठिकाना नहीं था। मानो उनकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गयी हो। चीन की नृत्यांगना जुआन दु के कथक की प्रस्तुति पर जमकर तालिया बजी। कृष्णांजलि नाट्यशाला में आयोजित गृहलक्ष्मी उत्सव का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एएमयू वीसी की पत्नी डॉ हमीदा तारिक, एडीएम सिटी की धर्म पत्नी मनीषा मालपाणी, डॉ. लता गुप्ता आदि ने किया। अलीगढ़ से शुरू किया गया गृहलक्ष्मी उत्सव, देश-प्रदेश के बाद अब अन्तर्राष्टींय पटल पर भी अलीगढ़ व अलीगढ़ प्रदर्शनी का नाम पहुंचा रहा है। जिसके फलस्वरूप चाइना मूल की इंडियन क्लासिकल डांसर जुआन दु को इंडिया इंटरनेशनल कल्चरल अवॉर्ड-2020 प्रदान किया गया। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक व गृहलक्ष्मी फाउण्डेशन की चेयरपर्सन काजल धीरज ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए 9 वर्ष पूर्व गृहलक्ष्मी उत्सव की शुरूआत की गयी थी। अब तक करीब 97 विशिष्ट महिलाओं को गृहलक्ष्मी अवॉर्ड सम्मान से विभूषित किया जा चुका है। चीन की कथक कलाकार जुआन दु पिछले कई महीनों से दिल्ली में रहकर, उनके भारतीय कथक गुरू प्रदीप्तो कुमार से इंडियन क्लासिकल डांस की शिक्षा लेने के साथ देश-विदेश में कई स्थानों पर कथक नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति दे चुकी हैं। मंचासीन शकुंतला भारती, हेमलता पाराशर,अंजुमन निखत, वंदना चौधरी, सोनिया गौतम, रीमा सिंघल आदि ने गृहलक्ष्मी उत्सव को सराहनीय बताते हुए महिला उत्साहबर्धन के लिए प्रेरणादायक बताया। इस बार, गृहलक्ष्मी अवॉर्ड-2020 अलग-अलग क्षेत्रों में चिकित्सा- डा. हमीदा तारिक (अलीगढ़), कला/संस्कृति- अंशु वार्ष्णेय (सिने/टीवी कलाकार, मुंबई), दिशा झा (आर्ट डायरेक्टर, मुंबई), संगीता वार्ष्णेय (अलीगढ़), समाजसेवा- नाजमा मसूद (अलीगढ़), पूनम गुप्ता (नैनीताल), तलत जावेद (अलीगढ़), रेहाना अली (दिल्ली), पर्यावरण- डॉ. अल्का गर्ग, योग- राधा रानी, साहित्य- डॉ. वेदवती राठी, उद्योग/व्यापार- तूलिका अग्रवाल, मीठी मिश्रा द्विवेदी (गुरूग्राम) तथा वीमेन आईकन अवॉर्ड- मणि गुप्ता (बदायूं), वीमेन एम्पोवर अवॉर्ड- डा. स्वास्ति राव कुलहरि, कविता कुमारी (दिल्ली), नीलम ध्यानी, मात्र शक्ति सम्मान- मुन्नी देवी तथा युवा प्रेरणा सम्मान- वृन्दा गर्ग (खेल), आस्था शर्मा (नृत्य) व ईशा गुप्ता (गायन) को दिया गया। जबकि अन्तर्राष्टींय कथक गुरू प्रदीप्तो कुमार व अन्तर्राष्टींय भारतीय कलाकार गीता भट्ट को भी विशेष सम्मान दिया गया। निर्णायक मंडल में प्रगति गुप्ता, तरु, रूचि गोटेवाल, सिमरन थापर, पूजा अरोरा, नूतन गुप्ता, प्रतिक आदि ने निर्णय दिया। प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कुकिंग विद आउट फायर, केश सज्जा, मेहंदी सज्जा तथा रूप सज्जा के विनर व रनर को अतिथियां ने सम्मानित किया। स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के अलावा चीन की कथक नृत्यांगना जुआन दु व गीता भट्ट की कथक नृत्य प्रस्तुतियों का दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। गृहलक्ष्मी उत्सव में प्रमुखतः मनीषा गर्ग, चारू चौहान, प्रेरणा तौमर, क्षमा गुप्ता, डॉ पूनम सारस्वत, मोनिका, ममता, रूचि, पूनम सरकोड़ा, श्रुति गुप्ता आदि की प्रमुख सहभागिता रही। जबकि सफल संचालन डा. अंशु सक्सैना ने किया।

 

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version