Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ महोत्सव भजन संध्या नाईट में भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी आवाज़ से कोहिनूर मंच पर समा बांध दिया

अलीगढ़ में डीएम एवं प्रदर्शनी अध्यक्ष चन्द्र भूषण सिंह के नेतृत्व में संचालित अलीगढ़ महोत्सव के नाम से प्रसिद्ध अलीगढ़ की नुमाइश में कोहिनूर मंच पर भजन संध्या (मैथिली ठाकुर ) कार्यक्रम गिलहराज मंदिर महंत कौशलनाथ महाराज,श्रीमती मधु गौतम समाज सेवी,ज्ञानी विशालदीप सिंह,एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी,एसीएम प्रथम कुलदेव सिंह,एसीएम 2 रंजीत सिंह,तहसीलदार कोल संतोष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या नाईट का शुभारंभ किया। इस मौके व पर नुमायश बाबू पीयूष साराभाई, नुमायश कार्यकरणी सदस्य विष्णु कुमाए बन्टी, सुरेश गोविल, संजीव सक्सेना, हेमंत जैन आदि मौजूद रहे।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version