Site icon Pratap Today News

भृष्टाचारी जिला प्रशासन के लिये मांगी भीख संजू बजाज

अलीगढ़ में भृष्टाचार के खिलाफ चल रही जंग में संजू बजाज ने कार्यकर्ताओं के साथ अचल ताल मार्केट में भृष्ट जिला प्रशासन के लिए भीख मांगकर जताया विरोध प्रदर्शन एवं बताया कि भृष्ट प्रशासन का पेट नही भरा है इसलिये कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर भीख मांगी है जिसे जिलाधिकारी को भिजवाया जाएगा। संजू बजाज ने बताया है कि जिला प्रशासन पीयूष साराभाई के माध्यम से रिश्वतखोरी कर अलीगढ़ जिले को खोखला कर भृष्टाचार की अति करदी है जिला प्रशासन ने आम जनता की ऐसी स्थिति करदी है कि आज भीख मांगकर भृष्टाचारियों के लिये पैसे भेजने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। जिला प्रशासन योगी जी व मोदी जी की छवि खराब करने का काम कर रहा है हम मांग करते है यूपी सीएम योगी जी से कि प्रकरण का संज्ञान लेकर प्रशासन का माध्यम

पीयूष साराभाई व जिला प्रशासन के मुख्य लोगों पर जांच बिठाकर कार्यवाही की जाय । जिला प्रशासन के लिये मार्किट में मांगी गई भीख में 277 रुपये का संग्रह हुआ है जिसे प्रशासन को भेज जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी जब तक भृष्टाचारीयो पर कार्यवाही नही की जाएगी। मनोज प्रजापति ने बताया है कि महाभृष्ट पीयूष साराभाई व जिला प्रशासन के खिलाफ जारी रहेगा इनके भृष्टाचार से अलीगढ़ की जनता काफी त्रस्त है इसलिये शासन से मांग की गई है कि जल्द ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version