भाजपा महानगर अध्यक्ष का ढपरा रोड पर दुकानदारों ने किया जोशीला स्वागत
News Editor
अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के शहर सदर विवेक सारस्वत के स्वागत और सम्मान का सिलसिला अभी अनवरत जारी है।जबकि इसी श्रंखला में रविवार की शाम महानगर के ढपरा रोड पर स्थानीय दुकानदारों ने विवेक सारस्वत का जोशीला स्वागत किया।इस दौरान यहां पर सराय हकीम के दुकानदारों ने श्री सारस्वत को फूलमालाएं पहनाईं बल्कि उन्हें शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान यहां पर अपने विचार प्रकट करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष ने पार्टी हाईकमान का आभार जताने के अलावा स्थानीय दुकानदारों का भी धन्यवाद व्यक्त किया।वहीं दुकानदारों ने उम्मीद व्यक्त की है कि पार्टी में दुबारा सम्मान मिलने पर भाजपा अध्यक्ष दुगने जोश के साथ पार्टी की गतिविधियों को सफलतापूर्वक अंजाम देंगे भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत का स्वागत और अभिनंदन करने वाले सराय हकीम क्षेत्र के दुकानदारों ने यहां पर विशाल आनंद,पुनीत वार्ष्णेय,लोकेश लांगुरिया,विपिन वार्ष्णेय,नितिन वार्ष्णेय,श्याम वार्ष्णेय,राधेश्याम शर्मा,संतोष वार्ष्णेय,विकल्प वार्ष्णेय और नितेश गुप्ता समेत अनेक लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।