अलीगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों द्वारा नगर में विशाल पथसंचलन निकाला गया । पूर्ण गणवेष में चंदन तिलक लगाकर और हाथों में दंड लेकर चल रहे बाल स्वयंसेवक सभी को आकर्षित कर रहे थे । पथसंचलन में कदम से कदम मिलाकर चल रहे बाल स्वयंसेवकों में संघ की मर्यादा एवँ अनुशासन साफ दिखाई दे रहा था। सभी स्वयंसेवक समानगति के साथ पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे। बाल स्वयंसेवकों के पथसंचलन को देखने को हाथरस शहर के आसपास से भी काफी संख्या में लोग पथसंचलन मार्ग पर पहुँचे। पथसंचलन मार्ग में जगह जगह नगर वासियों द्वारा बाल स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की गई। पथसंचलन पुरानी कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर पंजाबी मार्केट ,गुड़हाई बाजार ,लोहट बाजार , सादाबाद गेट ,अगर रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर
आगरा मार्ग पर समापन हुआ । समापन सत्र में बाल स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रान्त कार्यवाह राजकुमार ने कहा कि आप सभी भारत का भविष्य है। भारतमाता की सेवा करने के लिये हमें संस्कारवान एवँ शिक्षत बनना होगा। खूब मन लगाकर पढे और अच्छी योग्यता अर्जित करें,लेकिन संघ की शाखा अवश्य जाये। शाखा में हम संस्कार के साथ ही राष्टप्रेम सीखते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मलखान सिंह समाज सुधार समिति के अध्यक्ष रामवीर सिंह ने की। पथसंचलन की व्यवस्था की कमान जिला एवं नगर के दायित्वान कार्यकर्ता ने संभाल रखी थी।