मंच झूम उठा दिव्यांगजनों के हौसले देखकर
यूपी अलीगढ़ दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसायटी ने नुमाइश मैदान के क्रष्णाजंली मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दिव्यांग व्यक्तियों को जागरूक करने को किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष चेतन वाष्णेर्य व विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिलाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने मंच से दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा दिव्यांग व्यक्तियों को मिले हुए कृतिम का उपयोग व अपने लक्ष्य को पाने के लिए करें न कि भीख मांगने के लिए उन्होंने मंच से कहा दिव्यांगजनों को अपना सम्मान हासिल करना है तो एकजुट होकर भाईचारा कायम करें। कार्यक्रम में आयोजित रोटरी क्लब के अध्यक्ष व दिव्याग एकता वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर एक व्हील चेयर व पाँच बैसाखी दिव्यांगजनों के लिए उपस्थित करायी। कार्यक्रम में आशीष पॉल ,सतीश कुमार, ज्ञानेंद्र मिश्रा, राहुल गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।