Site icon Pratap Today News

पर्यावरण चेतना रैली के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया

 

अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय द्वारा एन एस एस इकाई के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को स्वमसेविकोद्वारा पर्यावरण चेतना रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिंह व जन सम्पर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने सयुंक्त रूप से किया । रैली में गगनचुंबी नारे बेटी बचाओ।बेटी पढ़ाओ ।जल है तो कल है । सूखी धरती करे पुकार , पेड़ लगाकर करो श्रृंगार ।लगाकर लोगों को जागरूक किया।रैली के दौरान गली,गली में जाकर स्वमसेवको ने जागरूकता की अलख जगाई। द्वितीय सत्र में विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान डॉ ज्योति सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए लोगो को पौधारोपण बेहद जरूरी है ।उन्होंने कोरोना वायरस के फैलाव, लक्षण व उसके बचाव के उपाय बताए ।डॉ ललित उपाध्याय ने समूह परिचर्चा में युवाओं के भागीदारी पर चर्चा की इस अवसर पर स्वमसेवक रजत, पुश्किन ,सजल, हेमंत ,कीर्ति,अंजली,मुस्कान आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

 

 

 

  अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version