Site icon Pratap Today News

सब्जी मंडी खैर में दहाड़ा महाबली एसडीएम खैर व मंडी समिति के डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र मलिक के नेतृत्व में मंडी परिसर में हटाया गया अस्थाई अवैध अतिक्रमण

अलीगढ़ जिले की तहसील खैर की नवीन सब्जी मंडी में एसडीएम अंजुम बी व मंडी समिति के डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र मलिक के नेतृत्व में मंडी परिसर में स्थित अस्थाई अतिक्रम को हटाया गया ।पुलिस फोर्स व महाबली को देख व्यापारियों में खलबली मच गई मंडी समिति के अनुसार व्यापारियों को पहले से ही नोटिस भेज दिए गए थे किंतु कुछ व्यापारियों ने ही इसका अमल किया था। वही गल्ला मंडी में खुद से अतिक्रम को हटा रहे व्यापारियों को व्यापारियों के निवेदन पर एक दिन का समय दिया गया।वही एसडीएम अंजुम बी ने एक दिन में अतिक्रमण ना हटाने की स्थित में कार्यवाही की बात भी कही।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता कैलाश गोयल
Exit mobile version