सर्व समाज शिक्षा सेवा समिति के नि:शुल्क शिक्षा केंद्र पर पढ़ रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ तिरंगा झण्डा फैहरा कर मनाया 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया
News Editor
अलीगढ़ महानगर के सर्व समाज शिक्षा सेवा समिति के नि:शुल्क शिक्षा केंद्र पर पढ़ रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ तिरंगा झण्डा फैहरा कर मनाया 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ। और साथ ही बच्चों को फल व मिठाई वितरण की गयी। इसी बीच संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीस सर ने बच्चों को देश की आजादी को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की और महान क्रांतिकारियों और वीरों को याद किया। राष्ट्रभक्ती के नारे लगाए गए । बच्चों को अवगत कराया कि फौजी भाइयों को उनके कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाना चाहिए।नि:शुल्क शिक्षा केंद्र में पढ़ रहे बच्चों ने भी एक एक करके अपने विचार विमर्श किए देश के प्रति।और बच्चों को नए-नए बिंदुओं पर आजादी का महत्व बताया आज हम जिस प्रकार आजादी से अपने देश में रह रहे हैं इस देश में इस आजादी का श्रेय हम अपने क्रांतिकारी भाइयों और महापुरुषों को देते हैं जिसकी वजह से आज हम यह पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं बच्चों को बताया कि जिस प्रकार महात्मा गांधी और बाबा अंबेडकर भगत सिंह आजाद सुभाष चंद्र बोस आदि ने अपना जिस प्रकार देश को योगदान दिया उसी प्रकार हमें उनके योगदानो को कभी भूलना नहीं चाहिए और हमेशा उनके चित्रो पर फूल अर्पित कर करने चाहिए।रहीस सर,शाइस्ता मैडम,गजाला,साजिद,अलीहसन,नाज़िम,इरफान,सहरीन,निशा,अरवाज,सुफियान,नवीहसन,शानू,शाहवाज, आदि बच्चे मौजूद रहे।