Site icon Pratap Today News

राष्ट्र भक्त वीर वीरागंना संस्था के द्वारा 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगला मसानी सिथत जैन बाल विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया

 

अलीगढ़ में राष्ट्र भक्त वीर वीरागंना संस्था के तत्वावधान में आज 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगला मसानी सिथत जैन बाल विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्व प्रथम भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया रघुवीर पुरी मंडल अध्यक्ष श्री सुभाष सुभानु जी संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों दवारा ध्वजारोहण किया गया । संस्था के मार्गदर्शक श्री अशोक कुमार वारषणेय जी ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चो को बतायी । कार्यक्रम संयोजक शिवा ठाकुर जी ,अजीत शर्मा जी , शेखर चौहान ने बताया कि अनगिनत वीर जवानों की शहादत के बाद हमको यह आजादी मिली है ।हभ सभी का

करतवय है कि हभ अपने देश का मान ऊँचा करें । विद्यालय के प्रधानाचारय अनुपम जैन ने राष्ट्र भक्त संस्था के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम कराने के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार प्रकट किया । राष्ट्र भक्त संस्था के द्वारा बच्चों को तिरंगा टोपी , बैज , ध्वज एवं खादय सामग्री वितरण की गयी । इस अवसर पर रघुवीर पुरी मंडल अध्यक्ष श्री सुभाष सुभानु जी सुधाशु गौतम , सविता शर्मा जी , मोहित शर्मा जी रीतेश जी , मंयक शर्मा जी साधना जैन पूनम शर्मा रचना कश्यप रीना जैन , संध्या , नीरज मोहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version