Site icon Pratap Today News

गड़तंत्र दिवस के अवसर पर उड़ान सोसायटी की पहल पर रिहा हुए जेल मे बंद चार केदी

अलीगढ़ में 71 वे गड़तंत्र दिवस के अवसर पर उड़ान सोसायटी की पहल पर जिला कारागार अलीगढ़ से चार केदियो को रिहा कराया गया. जिसमे तीन केदी अलीगढ़ जिला ओर एक केदी एटा जिला का शामिल था. उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ग्यानेदृ मिश्रा ने बताया कि. ऎसी रिहाई पूर्व मे सोसायटी के माध्यम से पहले भी की जा चुकी हैं. इस बार भी जो केदी अपनी सजा पूरी कर चुके है ओर मूचलका भरने मे समर्थ हैं. ऎसे केदियो का मूचलका सोसायटी के द्वारा भर कर रिहा कराया गया है. रिहाई कि खुशी केदियो के चहरो पर साफ झलक रही थी. ये सभी घर जाने की खुशी को अपनी मुस्कान के माध्यम से दर्शा रहे थे एक केदी से हुई वार्ता मे बताया कि हम आगे से ऎसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे हमे दुबारा यहा आना पड़े. ओर हम उड़ान सोसायटी को धन्यवाद देते हैं. जिसने जेल से रिहा करने मे हमारा सहयोग किया |

 

 

 

 

 

 

  अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version