Site icon Pratap Today News

भारत पेट्रोलियम द्वारा 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया

 

 

अलीगढ़ की 80 के दशक से प्राचीन भारत गैस एजेंसी ने अपना 44 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया यह स्थापना दिवस लुईसा मार्केट में अपने गैस एजेंसी के कार्यलय पर मनाया जहाँ भारत गैस के 80 दशक से उपभोक्ताओं के लिए एक गेट टु गेदर पार्टी रखी गई यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में भारत पेट्रोलियम के विक्रय अधिकारी संजीव गौड़ रहे तथा गैस एजेंसी की संचालिका प्रतिमा सिंह ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर और फूलों का बुक के देकर स्वागत किया और साथ ही 80 के दशक के उपभोक्ता सुबोध सुर्हदय को सम्मानित किया गया वहीं उनके अलावा आफताब अहमद ,अच्छे मियां, समेत भारत गैस एजेंसी के और भी

उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया इस दौरान सम्मान कार्यक्रम में मौजूद उपभोक्ता सुबोध ने भारत पेट्रोलियम व गैस एजेंसी की संचालिका प्रतिमा सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में भारत गैस एजेंसी अपनी सेवाओं को हर घर की गृहणियों की कसौटी पर शत प्रतिशत खरा उतर रही है । और इसकी गुणवत्ता एवं सेवाओं पर भी कोई शक नहीं किया जा सकता है इस दौरान कार्यक्रम में माधव गैस सर्विस से विनीत सिंह,सतीश कृपा गैस से अशोक, प्रियाअंजली गैस से भानु वार्ष्णेय,कृष्ण गायत्री गैस से आशीष कुलश्रेष्ठ,नारायणी गैस से पी •पी • सिंह , राना गैस से मुहम्मद फुरकान, समेत अनेक गैस एजेंसी के संचालक आदि उपस्थित रहे |

 

 

 

 अलीगढ़ से सह
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version