Site icon Pratap Today News

सपा नेता रुबीना खानम के नेतृत्व सीएए एनआरसी के विरोध में महिलाओ ने घर घर जाकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

अलीगढ़ में सपा नेता रुबीना खानम के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओ ने सीएए एवंम एनआरसी के विरोध में घर घर जाकर चलाया हस्ताक्षर अभियान जमालपुर एवंम जीवनगढ़ में घर घर जाकर हाज़रो की संख्या में महिलाओ से सीएए एनआरसी के विरोध स्वरूप हस्ताक्षर लिए गए इस अवसर पर रुबीना ने कहा की सरकार दमनकारी राजनीति पर उतारू है प्रशासन पूर्ण रूप से सत्ताधारी दल के दबाव में है प्रशासन किसी भी तरह के शांतिपूर्ण विरोध मार्च की अनुमति नही दे रहा है यह भारतीय संविधान दुआरा दिए गए जनता के लोकतान्त्रिक अधिकारों का खुला हनन है एवंम एक स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए खतरा है मेरी जानकारी के अनुसार अपनी बात सरकार तक पोहचाने के लिए शांति पूर्ण ढंग से मार्च निकालने का प्रयास करने पर 100 से अधिक महिलाओ पर पुलिस दुआरा मुकदमे दर्ज किए गए यह शर्मनाक है किया देश के नागरिकों को अपनी बात रखने का अधिकार नही जनता दुआरा चुनी हुई सरकार को ऐसा तानाशाही वाला चरित्र शोभा नही देता साथ ही पुलिस को भी यह स्मरण रखना चाहिए की वह आज़ाद भारत के सिपाही है कोई फ़िरंगियों की पल्टन के सिपाही नही की अपने देश की बोली भाली जनता एवंम महिलाओ पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगाए या उन्हें धमकाए आने वाले समय में हमारा लक्ष्य इन संविधान विरोधी कानूनों के विरोध में 1 लाख महिलाओ के हस्ताक्षर एकत्रित कर ज्ञापन के रूप में महामिम राष्ट्रपति को भेजना है

सह सम्पादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version