Site icon Pratap Today News

थाना लोधा पुलिस द्वारा आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जी फार्म भरकर उनके बैंक खातों से पैसा निकालने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

इनके कब्जे से पाज मशीन व स्वाइप मशीन व मोबाइल एटीएम कार्ड आदि किये बरामद

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ आकाश कुलहरि महोदय द्वारा आम जनता के साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जी फार्म भरकर उनके बैंक खातों से पैसा निकालने की घटना जो वर्ष 2019 माह फरवरी में हुई थी जिसका मु0अ0सं0 42/19 धारा 420/467/468/471/406 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था के अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक के निर्देशन में व श्रीमान सहा0पु0अधी0/क्षेत्राधिकारी गभाना पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष श्री प्रेमपाल सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में टीम बनाकर उपरोक्त विवेचना का अनावरण करते हुये दो अभियुक्तगण को हाइवे के पास से दिनांक 19.01.2020 को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से पाज मशीन व स्वाइप मशीन व मोबाइल एटीएम कार्ड आदि बरामद हुये हैं। अभि0गणों द्वारा पूंछतांछ में घटना का इकबाल करते हुये कहा कि हम लोग गांव की भोली-भाली जनता को आयुष्मान कार्ड बनाने व विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनके आधार कार्ड व बैंक का खाता नं0 ले लिया करते थे और खातों से पैसा उड़ा दिया करते थे।

नाम पता अभियुक्तगण व बरामदगीः

1. मनोहर कुमार पुत्र दौलत सिंह नि0 ग्राम कमालपुर पहासू थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर।
बरामदगी- 5 मोबाइल, 9 सिम,एटीएम कार्ड , पाज मशीन व फर्जी आईडी कार्ड ।

2. विवेक प्रताप पुत्र ओमवीर सिंह नि0 ग्राम सहवाजपुर थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ ।
बरामदगी- 2 मोबाइल , 1 पाज मशीन व 1 स्वाइप मशीन व एटीएम कार्ड आदि

गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम

1. उ0नि0 श्री चंचल सिरोही थाना लोधा, अलीगढ़ ।
2. है0का0 162 दयाशंकर थाना लोधा, अलीगढ़ ।
3. का0 2011 उत्तम कुमार थाना लोधा, अलीगढ़ ।
4. कां0 हरिओम थाना लोधा, अलीगढ़ ।

 

 

 

 

 

सह सम्पादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version