टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज से छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली
News Editor
अलीगढ़ में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज से छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसका उद्घाटन नोडल अधिकारी नीलम शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. इन्दू सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया। जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में भ्रूण हत्या रोकने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना था। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. इन्दू सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से बेटियों के अस्तित्व को बचाना व उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत मुख्य रूप से लड़के व लड़कियों के लिंग अनुपात के संदर्भ में ध्यान
केंद्रित किया गया है जिससे महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया का सके। इस दौरान छात्राओं द्वारा साक्षरता के प्रति जागरूकता फैलाने के हेतु बैनर पोस्टर व स्लोगन लिखी तख्तियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अनुराधा वार्ष्णेय, सविता शर्मा सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।