डांसर सपना चौधरी के शो हुआ कैंसिल नहीं मिली अनुमति
News Editor
अब आयोजक भी बचते फिर रहे है लोगों से फोन भी कर दिया बंद
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का अलीगढ़ में आज शाम को डांस शो प्रस्तावित है और सपना चौधरी भी अपने फेसबुक वॉल पर आने की कह रही हैं, मगर हकीकत यह है कि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। यह जानकारी मिलने के बाद आयोजक बचते फिर रहे हैं। जारी किए गए एंट्री पास पर अंकित एक मोबाइल नंबर बंद है, दूसरा कोई जवाब नहीं दे रहा है।