Site icon Pratap Today News

सिंधी कॉलोनी में चला स्वच्छता अभियान, जागरूकता का दिया संदेश

 

मध्यप्रदेश के में खंडवा 19 जनवरी।खण्डवा को स्वच्छता के पायदान पर नम्बर 1 बनाने की नेक कोशिशों में सहभागिता करते हुए श्री पूज्य सिंधी पंचायत,साइकिल ग्रुप और मिशन ग्रीन खंडवा ने आज संयुक्त रूप से सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया।इस अवसर पर क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त करने का प्रयास किया गया। श्री पूज्य सिंधी पंचायत के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रविवार सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक यह अभियान चला।इस अवसर पर श्री पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी, मिशन ग्रीन खंडवा से जुड़े हुए सक्रिय सदस्य और साइकल ग्रुप के संयोजक सहित अनेक बच्चे उपस्थित थे।श्री झूलेलाल मंदिर से यह अभियान प्रारंभ हुआ।सभी सदस्य मन्दिर में चल रही भगवान श्री झुलेलाल की आरती में भी शामिल हुए तथा एक बालक का जन्मदिन भी मनाया गया। अनेक गलियों और चौराहों को प्लास्टिक

और कचरे से मुक्त किया गया।इस अवसर पर श्री पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्री गेहीराम सीतलानी ने सभी उपस्थित जन से आग्रह किया कि प्लास्टिक का उपयोग ना करें साथ ही अपने घर और पड़ोस को साफ सुथरा रखें।आपने सभी को जागरूक करने का भी आह्वान किया वहीं साइकल ग्रुप के संयोजक डॉ दिलीप हिंदुजा ने कहा कि स्वच्छता अभियान प्रति सप्ताह नियमित रूप से चलाया जाएगा।मिशन ग्रीन खंडवा की रिंकू राठौर ने कहा कि यह अभियान सहभागिता करते रहेंगे इस अवसर पर श्री पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी,डॉ दिलीप हिंदूजा अरुण कुमार बाहेती,पार्षद विक्रम सहजवानी,पार्षद सागर आरतानी,मुकेश चंचलानी, कौशल मेहरा,रिंकू राठौर,स्नेहा पाराशर,विनीत सोनी,कमल नागपाल,अमित वेढानी,मनीष मलानी और विकास कानूगो सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।इस अवसर पर लोगों से जुड़ने की अपील भी की गई।

 चंद्रशेखर महाजन
ब्यूरोचीफ मध्यप्रदेश
Exit mobile version