Site icon Pratap Today News

ट्रक एवं तेज रफ्तार रोडवेज की आमने सामने की हुई भिड़ंत में एक दर्जन यात्री हुये घायल

बुलंदशहर शुक्रवार देर शाम को अनूपशहर अलीगढ़ हाईवे मार्ग पर नारायणपुर कोल्ड स्टोर के सामने ट्रक एवं तेज़ रफ़्तार रोडवेज की जबरजस्त हुई भिड़ंत हुआ दर्दनाक हादसा ट्रक और रोडवेज की भिड़ंत में लगभग एक दर्जन यात्री घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार दो महिलाओं के हादसे में हाथ पैर कटे हुए बताए गए है रोडवेज का मौके से ड्राइवर फरार बताया जा रहा है घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर घायलों को अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह हादसा रोड़वेज का टायर फटने से रोड़वेज अनियन्त्रित होकर ट्रक से कराई बताई जा रही है।रोडवेज अनूपशहर की तरफ से अलीगढ़ जा रही ट्रक अलीगढ़ की तरफ से आ रहा था। फिलहाल थाना छतारी पुलिस घायलों की मदद में जुटी है।

 

 

सह सम्पादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version