कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक ने आखिर किस फिल्म को देखने के लिए जनता से कहाँ
News Editor
अलीगढ़ में अपने कार्यालय पर हुई एक प्रैसवार्ता के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा था कि छपाक फिल्म जिस दिन अलीगढ़ में रिलीज़ हुई थी उस दिन मैं राजस्थान में था और रात को जब वापस लौटा तो मुझे जानकारी मिली कि भाजपा समर्थक तथाकथित हिंदूवादी संगठनों के अराजक तत्वों ने अलीगढ़ में छपाक फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया है तो मुझे बहुत ठेस पहुंची अगर मैं उस दिन यहाँ होता तो मैं उन लोगों को ऐसा नहीं करने देता मैं और मेरे कार्यकर्ता उन लोगों के साथ दो दो हाथ करने को तैयार हैं अपनी इसी घोषणा के क्रियान्वयन के क्रम में आज विवेक बंसल अपने सहयोगियों के साथ वाड्रा सिनेमा पहुंचे और छपाक फिल्म देखी उनके साथ गये कांग्रेसजनों ने तथाकथित हिंदुवादियों के विरोध में वाड्रा सिनेमा घर के समक्ष असहिष्णुता और अलोकतांत्रिक नीतियां जनता पर नहीं थोपी जा सकती हम उसका खुलकर विरोध
करेंगे लिखे हुये सोगन की तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन और उनके विरोध में नारेबाज़ी की I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि भाजपा और उसके जुड़े हुये संगठन अब देश की सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी अपनी तानाशाही दिखने लगे हैं I अतिज्वलंत सामाजिक समस्या पर बनी छपाक फिल्म का विरोध करना उनकी तानाशाही मनोवृति का परिचायक है कांग्रेस पार्टी उनके इस आचरण का पूरी शक्ति के साथ विरोध करेगी I