Site icon Pratap Today News

व्हाट्सएप पर डीएम वार रूम को बहुत ही अच्छे सक्रियता से चलने पर डीएम वाररूम के प्रभारी मनोज राजपूत को दी बधाई

अलीगढ़ में हर छोटी बड़ी खबर को बहुत ही तेजी के साथ-साथ अलीगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर को जन सामान्य तरीके से जनता के बीच में पहुंचाना यह बहुत ही बड़ी बात है जो कि यह कार्य अलीगढ़ जिलाधिकारी द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर डीएम वाररूम के द्वारा किया जा रहा है जो कि अलीगढ़ की जनता किसी समस्या के लिये अगर किसी दफ्तर में ना जा पाए तो वह अपनी शिकायत डीएम वाररूम के नम्बरों पर कर सकता है डीएम वाररूम पर शिकायत करने के मात्र एक या दो दिन के बाद ही उस शिकायत पर कार्यवाही करके समस्या का समाधान कर दिया जाता है यह बहुत ही गर्व की बात है बता दें कि डीएम वार रूम प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, उन योजनाओं का लाभ पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने, जनता की शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण, भ्रामक सूचनाओं पर रोकथाम तथा अल्प समयावधि में अधिकारियों को महत्वूर्ण दिशा निर्देशों के प्रेषण करने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट ई-गवेर्नेन्स सेल में डीएम वाररूम की स्थापना की गई थी। जो कि अपने हर क्षेत्र में हर कार्य में खड़ीउतरी है। समस्या का समाधान होने पर शहर के युवा विशाल देशभक्त ने डीएम वाररूम के प्रभारी इंचार्ज मनोज राजपूत को बुके देकर उनका सम्मान किया। डीएम वार रूम के माध्यम से समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों, को भी सटीक और तत्काल जानकारी प्राप्त होती है। अलीगढ़ जिला अधिकारी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version