Site icon Pratap Today News

न्यायाधीश अमरजीत त्रिपाठी, डीएम राकेश कुमार मिश्र एवं एसपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर 8 जनवरी 2020 माननीय न्यायालय के सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत न्यायाधीश अमरजीत त्रिपाठी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा न्यायालय परिसर का जायजा लिया गयाl इस दौरान न्यायालय परिसर गेट नंबर 1 जो अधिकारी/ कर्मचारी के प्रयोग हेतु है उसे 11:00 बजे प्रातः बंद करने का निर्देश दिया गयाl गेट नंबर 3 जो केवल अधिकारी के प्रयोग है उसे एक 11:00 बजे प्रातः बंद करने का निर्देश दिया गयाl इसी क्रम में गेट नंबर 2 जो वादकारी/ अधिवक्ता गण के लिए प्रयोग किया जाता है वह माननीय न्यायालय के समय अनुसार खुला रहेगाl निरीक्षण के दौरान न्यायालय परिसर के आसपास काफी अतिक्रमण देखने को मिला जिसे देख जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आज एलाउंसमेंट कराकर कल तक सभी अतिक्रमण को हटा दिया जाएl गेट पर मोटरसाइकिल द्वारा काफी अतिक्रमण देखने को मिला जिसे देख जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोटरसाइकिल को परिषद द्वारा निर्धारित मोटरसाइकिल स्टैंड में ही खड़ा किया जाएl प्रमुख गेट पर उपस्थित पुलिसकर्मी जो चेकिंग के लिए लगाए गए थे, उन्हें भी जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहे कि जो लोग इस गेट से प्रवेश करते हैं उस की सघन तलाशी की जाए कोई अवैध उपकरण लेकर परिसर के अंदर दाखिल होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही तय की जाएगी।उक्त अधिकारियों ने न्यायालय परिसर के अंदर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किए इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

 

 

 

अम्बेडकर नगर जिला
संवाददाता संजय शर्मा
Exit mobile version