Site icon Pratap Today News

शेखा झील पर दो अज्ञात वाहन आमने सामने से टकराए

 

अलीगडढ़ दोअज्ञात वाहन आमने सामने से टकराए, जिससे दोनो घायल हो गये हैं । कासगंज से दो युवक अलीगढ़ के लिए रास्ते के लिए जा रहे थे कि शेखा झील के पास एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे कि वह दोनों बुरी तरह से घायल हो गये और मोटरसाइकिल गड्ढे में जा गिरी। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन दोनो युवकों को एंबुलेंस बुलाकर जिला मलखान अस्पताल पहुंचाया जहां घायल हिमांशु और आर्यन बुरी तरह से जख्मी है । घायल हिमांशु पिता का नाम उमेश तथा दूसरे का नाम आर्यन पिता का नाम शिवराज सिहं है जो कांसगंज के हैं।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

 

Exit mobile version