Site icon Pratap Today News

शहर विधायक संजीव राजा ने कल्याण सिंह के जन्मदिन पर मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कराया

अलीगढ़ देश की आन-वान-शान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह पूर्व राज्यपाल राजस्थान सरकार के 88 वां जन्मदिवस पर शहर विधायक संजीव राजा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अलीगढ़ द्वारा दबे कुचले निर्धन बेसहारा दरिद्र नारायन के पोषक गरीब तबके की महिला-पुरूषों जिला चिकित्सालय अतरौली सी0 एच0 सी0 पर करीब 100 की संख्या में निःशुल्क मोतियाबिंद के आॅपरेशन किये। मीडिया को जानकारी देते हुए शहर विधायक संजीव राजा ने कहा कि माननीय बाबू श्री कल्याण सिंह का जन्मदिन यूं ही हर वर्ष जनता की सेवा के रूप में मनाते रहेंगे। सफल आॅपरेशन के बाद ऐसे मरीजों को कुशल स्वास्थ्य की कामना के साथ शहर विधायक संजीव राजा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र वार्ष्णेय चीफ, सी0 एम0 एस0 डाक्टर रामकिशन नेत्र विभाग के डाॅ0 के0पी0 सिंह, डाॅ0 रस्तोगी की टीम ने दवा, फल, बिस्कुट, चाय की चुस्की के साथ वाहनों में बैठाकर विदाई दी।
इस अवसर पर प्रदीप पेन्टर, सुबोध स्वीटी, सुरेश चन्द्र शर्मा, पंकज सैनी, अमित ठाकुर, राकेश गर्ग, राहुल शर्मा, विशाल वार्ष्णेय, औरंगेजब सारिक, महेश सक्सेना, बिजेन्द्र सैनी, आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

सह सम्पादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version