Site icon Pratap Today News

हैल्पिंग हैन्ड सोसायटी ने नववर्ष महोत्सव 2020 पर बॉलीवुड नाइट का भव्य आयोजन किया

 

 

अलीगढ़ से मुम्बई से आये मशहूर हास्य कलाकार एवं काॅमडी सर्कस के बेताज बादशाह राजीव ठाकुर एवं सेजल शर्मा ने लोगों को हंसी से लोटपोट किया अलीगढ़ 7 जनवरी। हैल्पिंग हैन्ड सोसायटी के द्वारा आज जी.टी. रोड स्थित टाईगर लाॅज में नववर्ष महोत्सव 2020 का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, चन्द्रशेखर सर्राफ का स्वागत पतका उढ़ाकर संगठन के अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी, महामंत्री विपिन मित्तल एवं कोषाध्यक्ष संदीप वाष्र्णेय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम सिटी राकेश मालपानी, चीफ इंजीनियर नगर निगम कुलभूषण वाष्र्णेय, भाजपा महानगर अध्यक्ष डा.विवेक सारस्वत, मानव महाजन, डा.राजीव अग्रवाल, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, गौरव हरकुट, राजेन्द्र कोल, संदीप चाणक्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष जयगोपाल वीआइपी ने की सचालन पदम वाष्र्णेय पाइप ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत पतका उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके मुख्य कार्यक्रम संयोजक पदम वाष्र्णेय पाइप, आलोक प्रताप सिंह, संजीव सिंघल, कार्यक्रम संयोजक इं.राजकिशोर वाष्र्णेय, सुन्दर वाष्र्णेय, उमेश सिंघल, विजय वाष्र्णेय, अमित अग्रवाल जौनी, देवेश गोयल, मनोज वाष्र्णेय छोटू आदि ने किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम मुम्बई से आये मशहूर हास्य कलाकार एवं काॅमडी के बेताज बादशाह राजीव ठाकुर व सेजल शर्मा ने सभी अतिथियों को अपनी हास्य प्रतिभा के द्वारा हंसी से लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम में दिल्ली के मशहूर जादूगर जयंत पाठक ने अपनी जादू की कला से सभी अतिथियों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष जयगोपाल वीआइपी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को नववर्ष 2020 की शुभकामानायें दी एवं आभार व्यक्त किया ।

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version