Site icon Pratap Today News

शिव शनि सेवा समिति द्वारा नववर्ष महोत्सव के उपलक्ष में विद्यालय में गरीब बच्चों को उपहार बांट

 

अलीगढ़ में नववर्ष महोत्सव शिव शनि सेवा समिति द्वारा आईटीआई रोड स्थित निशुल्क प्राथमिक पाठशाला केंद्र पर गरीब एवं असहाय बच्चों के साथ मिलकर नूतन वर्ष का स्वागत किया गया इसी श्रंखला में वहां 50/60 बच्चों को भोजन कराकर तिलक लगाकर एवं उपहार भेंट किए गए इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक ठाकुर राजेंद्र सिंह (sdo) के सानिध्य में यह आयोजन पूर्ण कराया गया यह विद्यालय पिछले 5 सालों से निशुल्क बच्चों को शिक्षा दे रहा है इस कार्यक्रम में अहम भूमिका मीना राजपूत एवं ठाकुर संदीप सिंह की रहती है भाजपा नेता हेमंत करके ने बताया कि ऐसे आयोजन कराते रहना हर सामाजिक संस्था का पहला उद्देश्य होना चाहिए इससे गरीब बच्चों को इस महंगी दौर में उच्च कोटि के शिक्षा मिल सकती हैं इस धार्मिक आयोजन के दौरान, शिप्रा गर्ग ,अर्चना महेश्वरी ,मोनिका गुप्ता,सपना राजपूत ,पूजा कश्यप आदि ने विशेष सहयोग दिया ।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version