Site icon Pratap Today News

पाकिस्तान में पवित्र जन्म स्थल ननकाना साहिव गुरूद्वारे पर हमले से आक्रोश सिख समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और पाकिस्तान के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

अलीगढ़ में सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज के पवित्र जन्म स्थल ननकाना साहिव गुरूद्वारे पाकिस्तान में जो कायराना हरकत करते हुए जो गुरूद्वारे पर बहुसंख्यक मुस्लिमो द्वारा पथराव ,फायरिंग की गई है जिससे पुरे सिख समाज में आक्रोश है और इसकी घोर निंदा करता है इसी घटना के विरोध में श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी देहली गेट ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रथम द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपा है और सैकड़ों की संख्या में इमरान खान का पुतला भी फूंका. इस मौके पर हरमीत सिंह,मनोज भिलवारा,दीप सिंह,संजू सिंह,संजय भिलवारा, मयंक,विनोद किराड़,नितिन सिंह,ललित साँवरिया ,मंजीत सिंह आदि संगत मौजूद रही

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version