Site icon Pratap Today News

राष्ट्रभक्त वीर वीरांगना संस्था के द्वारा महानगर में गरीब बेसहारा लोगों को कंबल और वस्त्र एवं भोजन वितरण किया

अलीगढ़ में राष्ट्रभक्त वीर वीरांगना संस्था के तत्वावधान में असहाय व जरूरतमंद लोंगों को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूसरी बार शनिवार को कंपनी बाग स्थित गाँधी पार्क के बाहर कंबल , वस्त्र ,चाय, बिस्किट आदि का वितरण कर अलाव भी जलवाये । मानव सेवा के उद्देश्य से संस्था के पदाधिकारी दूर दराज से एकत्रित हुए और कोहरे और ठिठुरते मौसम में सबसे पहले निर्धन , असहायों के लिए अलाव जलवाये तथा वस्त्र, कंबल और चाय का वितरण किया ! संस्था की संस्थापिका व अध्यक्ष स्नेहा शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था मानव एवं राष्ट्र सेवा हेतु बनाई गई है ! सभी पदाधिकारी निःस्वार्थ मानव सेवा कर पुन्य लाभ ले रहे हैं ! जरूरतमंद लोंगों के किसी भी रूप में काम आना ही सच्ची साधना है ! कुसुम शर्मा ,योगेश शर्मा , सुशील तोमर,अतुल पाराशर ने कहा कि सर्दी के मौसम में इन जरूरतमंदों के काम आना हमारा सौभाग्य है ! शिवा ठाकुर ,अनुपम जैन ,अजीत शर्मा, भगवान दास, नवीन वार्ष्णेय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मन में मानव सेवा का भाव रखना चाहिए ! रास्ते में निकलते लोंगों ने संस्था के कार्यों की सराहना की तथा सर्दी में चाय व अलाव का लाभ लिया !स्नेहा शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था प्रति वर्ष अन्य सामाजिक कार्यों के अलावा सर्दी में ये सेवा कार्य करती है , सभी पदाधिकारियों में अनोखा मानव सेवा भाव है ! मानव को मानव के काम आना ही मानवता है ! इस अवसर पर अजय देवू , शेखर चौहान ,मोहित पाठक ,मनीष देशव्यापी ,सविता मिश्रा , सतीश चंद्र ,नरेन्द्र शर्मा , तनु ,संदीप आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version