Site icon Pratap Today News

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में किया गया कायराना हमला पाकिस्तान की अल्पसंख्यक हिंदू विरोधी सोच को दर्शाता है -बजरंगदल महानगर संयोजक

अलीगढ़ – पाकिस्तान के ननकाना साहिब में किए गए कायराना हमला पाकिस्तान की अल्पसंख्यक हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है जिसके विरोध में बजरंगदल हरिगढ़ महानगर संयोजक गौरव शर्मा के नेतृत्व में आज हरिगढ़ महानगर के अचल ताल पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तानी झंडे को भी जलाया गया साथ ही साथ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी अलीगढ़ के माध्यम से ज्ञापित किया गया।। विश्व हिंदू परिषद महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष शेखर शर्मा ने कहा यह हमला पाकिस्तान की झूठी सोच को दर्शाता है हिंदुस्तान के अंदर भी रहने वाले विभिन्न मत संप्रदाय के किसी भी मताबंली को भारत का बहुसंख्यक हिंदू समाज कभी भी प्रताड़ित या धार्मिक टिप्पणी नहीं करता बावजूद इसके भी पाकिस्तान में दिन प्रतिदिन अल्पसंख्यक हिंदुओं और सिखों पर हो रहे कायराना हमले पाकिस्तान की इस छोटी सोच को दर्शाते हैं। आज पूरी दुनिया में हिंदुत्व की सोच के द्वारा ही शांति बन सकती है। पाकिस्तान का अंत निश्चित है। बजरंग दल महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा की पाकिस्तान के ननकाना साहिब में जो हमला किया गया है उसकी बजरंगदल का प्रत्येक कार्यकर्ता निंदा करता है। और भारत के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से मांग करता है कि इस विषय को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाया जाए और एक वैश्विक स्तर की कार्यवाही पाकिस्तान के ऊपर की जाए जिससे पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आ जाए विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल हिन्दू मान बिंदुओं की रक्षा के लिए सदैव संकल्पित है और यदि आवश्यकता पड़ी तो एक प्रतिनिधिमंडल सीधे प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से मिलने जाएगा और तत्काल कार्यवाही की मांग करेगा।। ननकाना साहिब सिख पंथ का एक प्रमुख तीर्थ है और हिंदुस्तान के रहने वाले बहुत सारे हिंदू सिखों में उसके प्रति पूर्ण श्रद्धा है इस प्रकार ननकाना साहिब पर किया गया हमला सीधे-सीधे हिंदुस्तान के इन सभी लोगों पर हमला है जिसकी श्रद्धा ननकाना साहिब के प्रति है भारत सरकार को पाकिस्तान से जो कुछ भी संबंध रह गए हैं उनको भी पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए।। पुतला दहन के समय पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत माता की जय जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह आदि नारे भी जोर शोर से लगाए गए और सभी बजरंगियों में आक्रोश बहुत ज्यादा था। ज्ञापन एवं पुतला दहन में प्रमुख रूप से महानगर मंत्री इन्द्रपाल सिंह, महानगर उपाध्यक्ष मयंक कुमार, सह मंत्री रितेश वर्मा, महानगर सह संयोजक बजरंगदल सुभ्रांत वार्ष्णेय, सरदार दीपसिंह सत्संग प्रमुख अमित भारद्वाज, सरदार हरमीत सिंह महानगर मीडिया प्रभारी विशाल देेशभक्त, सरदार अमन सिंह, विपिन सिंह, महानगर गौरक्षा प्रमुख गुलशन ठाकुर, जीशान सिंह, संजय भिलवाड़ा आदि के अलावा सभी प्रखंडों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

 

 

 

Exit mobile version