अलीगढ़ महानगर में गूलर रोड पोखर के पास से क्षेत्रीय निवासी हेमंत कुमार जब अपने निजी काम से गूलर रोड पोखर से होकर गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि पोखर में एक गाय का शव तैर रहा है उन्होंने यह सूचना शिवाजी नगर के मंत्री विशाल गुप्ता को दी, वह वहाँ तत्काल पहुंचे और नगर निगम की टीम को बुलाया और गौ माता को निकलवाया तो देखा कि गौमाता की दोनो हाथ पैर रस्सी से बांधकर किसी साजिश के तहत कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पोखर में फेंक कर निर्मम हत्या कर दी गई ,उसके बाद उन्होंने इसका अंतिम संस्कार करा दिया ।