Site icon Pratap Today News

अम्बेडकर नगर एनटीपीसी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर समापन समारोह का आयोजन

 

कार्यकारी निदेशक के एस राजीव व मुख्य चिकित्साधिकारी उदयन तिवारी ने मरीजों को उपहार स्वरूप कम्बल दिए

अम्बेडकर नगर।टाण्डा विद्युत नगर एनटीपीसी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक के एस राजीव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।एनटीपीसी चिकित्सालय द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व (CSR)के अंतर्गत चल रहे इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का सहयोग कर सके उनको स्वास्थ्य सुबिधा मिल सके यही उद्देश्य है। एनटीपीसी द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन में 498 पुरुषों और 656 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ कुल- 1154महिला व पुरूष का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें से सभी पैथोलॉजी जाँच के बाद मोतियाबिंदु के 357 मरीजों का सफलतापूर्वक वरिष्ठ नेत्र चिकित्साधिकारी द्वारा ऑपरेशन किया गया जिसमें 146 पुरुषों और 211 महिलाओं के मोतियाबिंदु का ऑपरेशन हुआ।

शिविर में मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक के एस राजीव ने अपने संबोधन के दौरान कहे कि गाँव के लोगों के विकास के लिये शिक्षा, पेयजल ,शौचालय निर्माण,स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते है।पिछले वर्ष से साल में दो बार निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है किसी कारण से जो लोग छूट जाते है वे अगले कैम्प जो फरवरी में लगेगा उसमें आकर अपना ऑपरेशन करा सकते है।ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस शिविर में लाभ मिले यही उद्देश्य रहता है। इस कैम्प में राज्य सरकार का भी सहयोग मिलता है। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सहयोग मिलता है जो अपने वरिष्ठ नेत्र सर्जन को इस नेत्र चिकित्सा शिविर में भेज कर सहयोग करते है।उन्होंने कहा कि एनटीपीसी मुख्य चिकित्साधिकारी उदयन तिवारी की भूमिका अहम सबसे प्रशिक्षित व अनुभवी आप की निष्ठा व कार्यशैली से हॉस्पिटल आगे प्रगति कर रहा है।कैम्प इंचार्ज डॉ हेमन्त व मैनेजर आर एन बी दोहरे और सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग खाने, रहने, दवा,पानी, चाय, नास्ता आदि की व्यवस्था के लिये सभी ने अपना योगदान दिया मरीजों और परिजनों को धन्यवाद देते हुए कहे कि एनटीपीसी में मरीजों का विश्वास बढ़ा है।चिकित्सालय को सलाह भी दिए कि चिकित्सालय में एक नेत्र दान शिविर का आयोजन भी करें जिससे लोग नेत्र दान करने में अपनी सहमति दे सके।कार्यक्रम के दौरान मरीजों ने शिविर में मिले सुबिधा व प्यार को सभी को अवगत कराएं और धन्यवाद दिए एनटीपीसी के कर्मचारियों द्वारा किए गए सेवा की सराहना किये इस दौरान शिविर में आॅपरेशन करने वाले डाक्टर एवं उनकी

टीम को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने सम्मानित किया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि गरिमा महिला मण्डल की वरिष्ठ उपाध्यक्षा स्वर्णलता राॅव, उपाध्यक्षा नीतासेन शर्मा एवं उनकी वरिष्ठ सदस्याओं द्वारा मरीजों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेत्र चिकित्सा कैम्प इंचार्ज डा. हेमन्त कुमार एवं शिविर की सभी व्यवस्थायें मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उदयन तिवारी व आर एन बी दोहरे द्वारा की गयी।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक के एस राॅव, महाप्रबंधक जयन्त सेन शर्मा,मदन कुमार,उप महाप्रबंधक मृणालिनी, उप प्रबंधक राजीव त्रिपाठी, जनसंपर्क विभाग के सियासरन,विवेक स्वरूप श्रीवास्तव,एनटीपीसी चिकित्सालय के डॉ मंजू श्री,डॉ पी के सागर,डॉ बबिता, साधना तिवारी,डॉ सागर, डॉ अतीक आलम, डॉ डी के गुप्ता, डॉ एम शबीब, डॉ तेजेन्द्र सहगल, डॉ पंकज, मोo रईस,राम आसरे,पंकज सिंह, लक्ष्मी नारायन पटेल, महेंद्र सिंह,देवी प्रसाद पाण्डेय, नेबू लाल, श्यामबाबू पाल,अनुराग गुप्ता,मुकेश पाठक ,अमर नाथ पाण्डेय,आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

अम्बेडकर नगर से जिला
संवाददाता संजय शर्मा
Exit mobile version