Site icon Pratap Today News

गोवर्धन गिरिराज तलहटी में हुआ भव्य छप्पन भोग का आयोजन

मथुरा में गोवर्धन श्री गिरिराज जी सेवा मंडल आगरा द्वारा गिरिराज परिक्रमा मार्ग गुरु शरणानंद आश्रम में लगाया दिव्या छप्पन भोग व रास महोत्सव गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा मार्ग में गुरु शरणाम आश्रम में भव्य और दिव्य छप्पन भोग के दर्शन हुए जिसमें 11 टन की प्रसाद सामग्री गाय के घी से तैयार की गई सर्दी के मौसम को देखते हुए प्रभु को लगने वाले व्यंजन अद्भुत और भव्य थे जिसमें देश विदेश से फूल व फलों से सज्जित महल के गिर्राज प्रभु का श्रीनाथजी की शैली सिंगार का दर्शन हुआ गिर्राज तलहटी परिक्रमा मार्ग में जिस तरह अद्भुत और भव्य छप्पन भोग नजारे के दर्शन हुए वही लाखों भक्तों ने छप्पन भोग का दर्शन आरती दर्शन आदि का लाभ उठाया और अद्भुत नजारा देख सभी भक्तगण श्रद्धालुओं प्रसन्न हो गए और ठाकुर जी में भावविभोर होकर मोहित हो गए और साथ ही साथ रास मंडल की लीलाओं में विभोर हो गए इस मौके पर गोवर्धन सीईओ भी मौजूद रहे और महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा भी मौजूद रहे और गिर्राज सेवा समिति के पदाधिकारी गण भी सभी उपस्थित रहे

जिला संवाददाता
शिव शंकर शर्मा

 

 

Exit mobile version