Site icon Pratap Today News

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) 2019 के समर्थन में आये धर्मगुरु

अलीगढ़ में महेश्वर मोंटेसरी बाल मंदिर अलीगढ़ में हिन्दू, जैन,सिक्ख, बौद्ध व् ईसाई धर्मगुरुओं व् प्रबुद्धजनों की एक बैठक नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 के समर्थन में हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ विशन बहादुर सक्सेना ने की । इस बैठक में भन्ते शील सागर, फादर जोनाथन लाल, फादर हाबिल ज्ञान, जत्थेदार सरदार भूपेंदर सिंह, भारतीय जैन मिलन से नरेश जैन, सिन्धी समाज के अर्जुन दास चावला, सरदार भूपेंद्र सिंह टुटेजा ने उक्त एक्ट के समर्थन में अपने विचार रखे । सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए एक्ट में किये गए निम्न प्रावधानों पर अपनी सहमति जताई नागरिकता संशोधन एक्ट पाकिस्तान,बांग्लादेश व् अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यक समुदाय हिन्दू, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध व् पारसी जो भारत में शरणार्थी के रूप में आये हैं उन्हें मात्र नागरिकता प्रदान करता है। इस एक्ट का भारत के वर्तमान नागरिकों से कोई सम्बन्ध नहीं है । यह एक्ट शरणार्थियों को जो अपनी बहन-बेटियों की इज्जत बचाने व् अंपनी सम्पूर्ण सम्पत्ति को लुटाकर देश में आये हैं उन्हें नागरिकता प्रदान करने हेतु है । पाकिस्तान में ईशनिंदा क़ानून आदि के माध्यम से नाबालिग बेटियों का स्कूल व् घरों से अपहरण कर उनका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन व् विवाह करना आम बात है । बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या के बाद बी.एन.पी पार्टी की बेगम जिया सरकार के रहते लाखों हिन्दुओं के साथ यही व्यवहार किया गया । यहाँ शत्रु सम्पत्ति कानून का उपयोग कर अल्पसंख्यकों की सम्पत्ति हथिया ली गयी । अफगानिस्तान के बामियान में तालिबानी आतंकवादियों द्वारा बौद्ध प्रतिमा का तोड़ा जाना या सिक्खों का उत्पीडन व् पलायन आदि ऐसे उदहारण हैं जो इन तीनों देशों में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे शोषण को बयान करते हैं । भारत के विभिन्न भागों में लाखों शरणार्थी नागरिकता के अभाव में शिक्षा, शौचालय व् अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं । इस एक्ट के माध्यम से ऐसे पीड़ित शरणार्थियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जानी हैं। आयोजित बैठक में गत एक सप्ताह से अलीगढ़ व् देश के भिन्न भिन्न भागों में निहित अराजक व् राजनीतिक तत्वों द्वारा भ्रम फैला कर हिंसा फैलाई जा रही है उसकी निंदा की गयी । सभी उपस्थित जनों ने अलीगढ़ प्रशासन व् पुलिस के संयम द्वारा शहर की स्थिति को नियंत्रण में रखने की प्रशंसा की । सभी ने अन्त में सभी ने शहर के सभी नागरिकों, शिक्षाविदों व् प्रबुद्धजनों से अपील की कि सभी अपने अपने क्षेत्रों में एक्ट के तथ्यों से अवगत करा भ्रम व् अफवाहों को दूर कर शांति बनाने में योगदान दें । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा, रवि राठी, नरेश क्रांतिकारी, अनुपम जैन, चौधरी बिजेंद्र सिंह, डॉ प्रभात दास गुप्ता, रूप किशोर वार्ष्णेय, रविन्द्र राष्ट्रीय, अलोक वात्सल्य, हरिकिशन अग्रवाल, डॉ विश्वमित्र आर्य, सरदार मुकेश सैनी,स्नेहा शर्मा, दिगंबर सिंह, जितेन्द्र भारद्वाज, नीरज जौहरी, लक्ष्मीकान्त वार्ष्णेय, अविनाश शर्मा, प्रमोद वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे । संचालन सीपी गुप्ता ने किया अन्त में सभी आगंतुकों का धन्यवाद प्रवीण आर्य ने किया।

 

 

 

उप संपादक
शशि गुप्ता

 

 

Exit mobile version