Site icon Pratap Today News

मध्यप्रदेश के किशोरीलाल वर्मा महाविद्यालय में चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में मनाया गया

मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के पंधाना नगर के किशोरीलाल वर्मा महाविद्यालय में श्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में मनाया गया । तथा फील्ड पर विद्यार्थियों द्वारा टमाटर,मिर्ची,करेला की रोपाई एवम गेहू की बुवाई की गई।संस्था प्राचार्य दीपेश आर उपाध्याय जी ने छात्रों को किसान दिवस के उपलक्ष्य में खेती का महत्व बताते हुए सम्बोधित किया । साथ मे महाविधालय के बीज प्रौद्योगिकी विभाग से सहायक प्राध्यापक विनोद मीणा,तथा उद्यानिकी विभाग से सुमित डोंगरे, वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती रोशनी गंगराड़े एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।ओर बी.एस.सी. अंतिम वर्ष से राम पटेल,विट्ठल पटेल,विश्राम,धापू, आशा,सिमरन,स्वाति,शीतल,रीना,राज गंगराड़े उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की जानकारी क्रीड़ा अधिकारी राहुल गोयल ने दी।

  चंद्रशेखर महाजन
ब्यूरोचीफ मध्यप्रदेश
Exit mobile version