Site icon Pratap Today News

अचानक भारी बारिश से बदला मौसम बढ़ी ठण्ड बचाव के लिये अलाव का सहारा ले रहे लोग

 

अम्बेडकर नगर मौसम में अचनाक आई बदलाव से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया कोई सोचा ही नही होगा कि अचानक बर्षा सुरु हो जाएगा रात से बारिश सुरु हुई और लगातार हो ही रही है जिसके कारण ठण्ड बढ़ गया है ।बाजार में दुकानों पर ग्राहक नही दिख रहे थे जिसे बहुत जरूरी था वही निकला ठण्ड को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से लगा हुआ है जिलाधिकारी ने स्कूलों को शनिवार को बंद करने के निदेश भी दिए है।इस ठण्ड से बचाव के लिए नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज अध्यक्ष व प्रतिनिधि द्वारा नगर पंचायत के लोगों के लिए इल्तिफ़ातगंज चौराहे पर और जगह- जगह अलाव जला कर ठण्ड से बचाव के लिये पूरी व्यवस्था किये है।इब्राहिमपुर पुलिस विभाग भी पूरी तरह सतर्क सिपाही वीर बहादुर सरोज ड्यूटी पर मुस्तैदी से लगे रहे।

 

 

 

अम्बेडकर नगर से जिला
संवाददाता संजय शर्मा
Exit mobile version