Site icon Pratap Today News

उड़ान सोसाइटी ने पंद्रहवां स्थापना दिवस बच्चों के साथ मनाया

अलीगढ़ 13 दिसम्बर : सामाजिक संस्था उड़ान सोसाइटी के पंद्रहवें स्थापना दिवस के अवसर पर मलिन बस्तियों नगला मल्लाह, लोहिया नगर एवं जगजीवन नगर के उनसठ बच्चों को कमिश्नरी स्थित सभागार में मंडलायुक्त अजयदीप सिंह के कर कमलों से कम्बल, टॉफ़ी, बिस्कुट सहित पाठ्य सामिग्री भेंट की गयी । इस अवसर पर मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी कोई मदद की जरूरत हो तो मुझे जरूर बताना। मैं तुम्हारे लिये हमेशा तत्पर तैयार हूँ।उन्होंने उड़ान सोसाइटी व चाइल्ड लाइन अलीगढ़ द्वारा बाल संरक्षण के कार्यो की सराहना की। उड़ान सोसाइटी अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने उड़ान के पंद्रह साल ,समाज सेवा के बेमिसाल सफर के बारे में अवगत कराया। उपहार व कम्बल पाकर बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कुराहट नजर आ रही थी, इस दौरान उन्होंने बच्चों से नाम पूछते हुए उनको आगे बढने के लिये आशीर्वाद भी दिया। बच्चों ने मधुर गीत गाकर मण्डलायुक्त को सुनाया। इसके बाद उन्होंने जमकर तालिया बजाई। मलिक बस्तियों से आये बच्चों ने मण्डलायुक्त से कम्बल व अन्य सामिग्री पाकर ‘थैंक्स’ बोला व् तुलसी का पौधा भी भेंट किया। हैंड्स फॉर हेल्प नामक संस्था द्वारा गोद लिए गए लोहिया नगर से आये बच्चों को पढ़ाने की भी मंडलायुक्त महोदय ने भूरि भूरि प्रशंसा की इसके उपरांत उड़ान

सोसाइटी के कार्यालय एवं सासनी गेट चिरंजीलाल स्कूल के निकट रहने वाले गड़िया लुहार नामक घुमंतू जाति के व्यक्ति तथा बच्चों को गर्म वस्त्र वितरण भी संस्था की ओर से किया गया इस दौरान उप निदेशक समाज कल्याण श्री संदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा, आशीष पॉल, कनाडा से आये एनआरआई योगेश भाटिया, बाइक राइडर योगेश शर्मा, पर्यावरण विद् सुबोधनन्दन शर्मा, उड़ान चाइल्ड लाइन समन्वयक शीरिन राजेंद्र, मेधा शर्मा, टीम मेंबर उड़ान नीलम सैनी, नीरज गिरि, तन्वी गौतम, रेखा बघेल, मोहम्मद आमिर, बॉबी, भारत सिंह, नदीम अहमद, वरुण हॉस्पिटल के डॉ राकेश भार्गव, इं० राकेश शर्मा तथा हैंड्स फॉर हेल्प की ओर से पीयूष अरोरा, शिवम्, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

उप संपादक
शशि गुप्ता

 

 

 

 

Exit mobile version