Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ में मानव उपकार ने जलवाए अलाव

अलीगढ़ अचानक हुई बारिश से बड़ी ठंड को देखते हुए मानव उपकार संस्था द्वारा अलाव जलवाना शुरू कर दिया हैं सारसौल चौराहे स्थित सेटेलाइट बस अड्डे पर चेयरमैन पंकज धीरज ने तथा रेलवे स्टेशन मालगोदाम पर अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी नें अलाव जलाने की शुरुआत की। संस्थापक सदस्य रतन वार्ष्णेय ने बताया कि संस्था द्वारा जनहित में अलाव जलाया जाना शुरू कर दिया है। इस दौरान महानगर महामंत्री ज्ञानेंद्र चौहान, जितेंद टीडी,नूतन कुमार,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version