मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 93 जोड़ों की कराई गई शादी
Pratap Today News
एटा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत जिला पंचायत परिसर में 09 दिसम्बर को एक भव्य आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सदर विधायक विपिन कुमार डेविड, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, डीएम सुखलाल भारती, एडीएम प्रशासन केपी सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार आदि ने कार्यक्रम का विधिवत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सभी आगन्तुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान 87 हिन्दू जोड़े, 06 मुस्लिम जोड़ों की शादी बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ कराई गई, इसके साथ ही सभी आगन्तुक अतिथियों, जका स्वागत किया गया। डीएम सुखलाल भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवदम्पत्तियों को उनके मंगलमय वैवाहिक जीवन लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभिन्न धर्म और संप्रदाय के लोगों को एक ही स्थान पर शादी की परंपरा को पूरा करते हुए गरीब व्यक्तियों को बडी राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नवदम्पत्तियों से अपने माता पिता और बुजुर्गो की सेवा करने, पत्नी को शौचालय की सुविधा मुहैया कराने और जीवनसाथी के प्रति बफादार रहने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नवदम्पत्ति परस्पर सहयोग से गृहस्थ जीवन को सफल बनाने के लिये पुरजोर प्रयास करें। एडीएम प्रशासन केपी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 51 हजार रूपये प्रति जोड़े के हिसाब से खर्च किए जाने का प्रावधान है, जिसके तहत 35 हजार रूपये वधू के खाते में, 10 हजार रूपये का विभिन्न प्रकार का सामान एवं 6 हजार रूपये प्रति जोड़े के हिसाब से आयोजन खर्च शामिल है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सदर विधायक विपिन कुमार डेविड, विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा, पंकज चौहान, प्रमोद गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। सामूहिक विवाह आयोजन में गायत्री शक्तिपीठ के आचार्य एवं उनकी पूरी टीम ने हिन्दू वर वधू को हवनकुण्ड के सामने मंत्रोच्चारण करके एवं मुस्लिम धर्मगुरूओं द्वारा परंपरागत ढंग और विधि, विधान से विवाह सम्पन्न कराया। डीएम ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मौजूद एडीएम प्रशासन के0पी0 सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एसडीएम नन्दलाल सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव, बीएसए संजय सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी डौली सिंह, डीपीओ संजय सिंह, क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अन्य अधिकारीगणों, कर्मचारीगणों आदि को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्ति को आर्शीवाद देकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिये शुभकामना दी।