Site icon Pratap Today News

जीवन की सुरक्षा के जिम्मेदारी निभाये सरकार- सामरिया

 

अलीगढ़ किशनगढ़ रेनवाल अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की जिला अध्यक्ष रूबी तोमार की टीम ने l मानव अधिकारों एवं मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और लोगों को मानवाधिकारों के बारे में बताया गया l प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने की बात कही l सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों के जीवन की सुरक्ष और स्वतंत्रता के अधिकार को गंभीरता से लेते हुए इनका हनन करने वाले के प्रति कड़ी से कड़ी दंड की व्यवस्था का प्रावधान किया जाना चाहिए l अधिकारों से वंचित लोगों को अधिकार दिलाने में सरकार के साथ आमनागरिको हर संभव मदद एवं प्रयास करना चाहिए l इस अवसर पर अकास सोनी, नितेश माहेश्वरी ,विनय माथुर ,पप्पू सिंह ,सुनीता देवी,निर्मला देवी, नीतू कुमारी,मदन कुमार,शिवा कुमार मौजूद रहे

 

 

 

 

उप संपादक
शशि गुप्ता

Exit mobile version