Site icon Pratap Today News

कहा रुकवाया पुलिस और चाइल्ड लाइन ने एक और बाल विवाह

अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह के निर्देशन में उड़ान सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन द्वारा ग्राम सिकंदरपुर थाना अकराबाद में एक बाल विवाह थाना पुलिस के सहयोग से रुकवाया गया। चाइल्ड लाइन की टीम को कॉलर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक बालिका का बाल विवाह आज दिनांक 11/12/2019 को परिजन करना चाहते हैं। बालिका इस विवाह के लिए कदापि तैयार नहीं है। सूचना प्राप्त होने के उपरांत चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा टीम सदस्यों नीलम सैनी एवम् नदीम अहमद को प्रात: गांव भेजा गया जहां उन्होंने पिलखना चौकी पर संपर्क कर पुलिस की मदद से बालिका को निकला तथा थाना अकरा बाद से जीडी अंकित करा बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति द्वारा बालिका को चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में देते हुए आयु परीक्षण करा पुनः प्रस्तुत करने आदेश दिए गए।

उप संपादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version