मंगलवार को ज़मीन पर चमकेंगे सितारे स्पार्कलिंग- फेस ऑफ द ईयर फैशन शो 10 दिसंबर को एक्टर वरुण सूरी व एक्ट्रेस अंशू वार्ष्णेय आ रहे हैं
News Editor
अलीगढ़ गीत-संगीत व उद्योग की नगरी अलीगढ़ एक बार फिर मंगलवार, 10 दिसम्बर को “स्पार्कलिंग-फेस ऑफ द ईयर 2019” ग्रैंड फैशन शो, ज़मीन पर सितारों को चमकने जा रहा है उक्त जानकारी यहाँ ला शेफ रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में देते हुये शो ऑर्गनाइज़र चारु चौहान ने बताया कि 10 दिसंबर सायं 04 बजे से खैर बाईपास रोड स्थित गोमती गार्डन होटल में ये 4 (फोर्थ)ग्रैंड फैशन शो आयोजित किया जा रहा है जिसमें सिने-टीवी एक्टर वरुण सूरी व जीजाजी छत पर हैं फेम एक्ट्रेस अंशू वार्ष्णेय मॉडलों का उत्त्साहवर्धन करनें आ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस फैशन शो में किड्स,जूनियर,टीन, मिस्टर ,मिसेस व मिस कैटेगरी के हुनरमंद मॉडल प्रतिभाग करेंगे। जबकि मुख्य अथिति मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह व विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद स्वास्ति राव कुलहरि,प्रवीण अग्रवाल व Dinkal अग्रवाल रहेंगे। जबकि इस ग्रैंड फैशन शो के लिए करीब 70 मॉडलों का चयन किया गया है। बैठक में आयोजन समिति की काजल धीरज,यस्विनी राज सिंह,सचिन राजपूत,ज़ुबैर,शिवम उपाध्याय,मो.जाबिर ,अर्पित गोयल,अयान अहमद,हिमानी वार्ष्णेय, रुषी ,सुहेब डीके,शिवानी आदि मौजूद रहे।