Site icon Pratap Today News

जैन बाल विद्यालय में वीर क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया

 

अलीगढ़ महानगर के देहली गेट स्थित नगला मसानी में जैन बाल विद्यालय में वीर क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ थाना देहली गेट के S I राहुल कुमार, गुड़िया बाग पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद, मंडल अध्यक्ष सुभाष सुभानु, अशोक वार्ष्णेय, नरेश सैनी, सतीश शर्मा के द्वारा भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा भारत माता की जय खुदीराम बोस अमर रहें के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर अनुपम जैन ने खुदीराम बोस जैसा बहादुर बनने की सीख सभी बच्चों को दी तथा उनके द्वारा मात्र 19 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर को शत शत नमन किया गया। इस अवसर पर सुभाष सुभानु, इमरान सैफी, अशोक वार्ष्णेय, सतीश शर्मा ने अपना उद्बोधन भी दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन नरेश क्रांतिकारी जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों बच्चों के साथ साधना जैन, पूनम शर्मा, रचना कश्यप, अलीशा, आकांक्षा आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version