Site icon Pratap Today News

भारतीय खेल परम्पराओं को गॉव गॉव जा कर जीवित कर रहे कपिल चौधरी

 

अलीगढ़ भारतवर्ष में ग्रामीण आंचल पहले कब्बडी कुश्ती दौड जैसे खेलों के लिये जाना जाता था लेकिन कुछ समय पहले से ये सभी कहीं विलुप्त से हो गये थे जिसे दुबारा से जीवित करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के अध्यक्ष (छात्र नेता) कपिल चौधरी वह हर हफ्ते में कहीं न कही ऐसी प्रतियोगिता करवा रहे हैं जिससे युवाओं में खेल के प्रति जागरूक हो रहे हैं छात्र नेता कपिल चौधरी ने बताया कि फिलहाल यही लक्ष्य है कि मेरे जिले का हर युवा खुद में इतना सक्षम हो कि हमारे देश के लिये खेले इसी क्रम में आज बिजौली में कब्बडी की प्रतियोगिता करायी और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और सभी युवाओं ने रोज नियमित रूप से खेलने के लिये कहा और अपने दूसरे गॉव के साथियों को भी खेलने के लिए जागरूक करेंगे इस दौरान – बिजौली ,छोगवां , रूरपान ,सिरसा गॉव के युवा मौजूद रहे

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version