Site icon Pratap Today News

एसीएम-2 ने एसीएमओ के साथ कृष्णा हॉस्पिटल पर मारा छापा, मिली अनियमितता

 

हॉस्पिटल में अवैध रूप से पैथोलॉजी चलती हुई मिली, होगी कार्यवाही-एसीएम2

अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह को शिकायत कर्ता नेत्रपाल उर्फ भोपा पुत्र राधे श्याम निवासी चंदनिया पीडी इंटर कॉलेज के पास थाना कुवार्सी जिला अलीगढ़ द्वारा की गई, पत्नी श्रीमती रेखा उम्र 30 वर्ष की पित्त की थैली के ऑपरेशन में लापरवाही तथा आर्थिक शोषण (कृष्णा हॉस्पिटल) की शिकायत का डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने संज्ञान लेकर एसीएम 2 को जांच सौंपी।

उक्त शिकायत के संदर्भ मे एसीएम 2 रंजीत सिंह व एसीएमओ डॉ पीके शर्मा ने कृष्णा हॉस्पिटल सेंटर प्वाइंट मैरिस रोड पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसीएम 2 रंजीत सिंह ने जांच में देखा कि कृष्णा हॉस्पिटल द्वारा मरीज से ज्यादा पैसे लेना और कम पैसों की रसीद देना इसके साथ ही पैसे लेकर पैसों की रसीद भी ना देना। इस हॉस्पिटल में अवैध रूप से पैथोलॉजी चल रही थी हॉस्पिटल भी बेसमेंट में चलना आपत्तिजनक पाया गया है जिसकी जांच संबंधित विभागों द्वारा अलग-अलग विभागों के अधिकारियों द्वारा वृहद रूप से कराई जाएगी तथा इसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। इस मौके पर एसीएमओ डॉ पीके शर्मा मौजूद रहे।

उप संपादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version