Site icon Pratap Today News

जिला विजेता छात्र चैतन्य का ज्ञान महाविद्यालय में हुआ सम्मान

अलीगढ़ परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजेता ज्ञान महाविद्यालय के छात्र चैतन्य हरि का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता द्वारा उनकी उपलब्धि पर सम्मान किया गया।जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने बताया कि चैतन्य हरि को जिला स्तर पर 21000 रुपये प्रशस्ति पत्र व ट्राफी जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने विगत दिवस सम्मानित किया।मंडल स्तर की 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता में भी अन्य विजेताओ के साथ प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल,विभागाध्यक्ष विज्ञान संकाय डॉ एच एस चौधरी,डॉ सुहैल अनवर,डी एन गुप्ता,डॉ वी के वर्मा,मोहम्मद वाहिद सहित प्राध्यापकगण ने शुभकामनाएं व बधाई दी।इससे पहले भी चैतन्य कई विषयों पर आयोजित वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता के जिला व मंडल स्तर के विजेता रह चुके है।

उप संपादक
शशि गुप्ता
Exit mobile version