हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डॉ0 प्रियंका रेड्डी के साथ गैंगरेप मामले में राष्ट्रपति को एक तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सौंपा
News Editor
तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में जिले में महिला पशु चिकित्सिका डॉ0 प्रियंका रेड्डी के साथ गैंगरेप कर वीभत्स हत्या के विरोध में हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष अमर कुमार की अगुवाई में तस्वीर महल चौराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए प्रियंका हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है प्रियंका के हत्यारों को फांसी दो ,कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां राष्ट्रपति को सम्बोधित एक तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि आरोपियों को फांसी की सजा एवं महिलाओं की रक्षा करने में असमर्थ तेलंगाना सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिये टोल प्लाजा के पास ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाय । संजू बजाज ने कहा कि बहन बेटियों पर हैवानियत के दरिंदो के द्वारा हैदराबाद जैसी घटनाएं निरन्तर हो रही है अपराधियों में बिल्कुल भी भय नही है भारत सरकार व राष्ट्रपति महोदय महिलाओं की सुरक्षा के लिये कठोर कानून बनाये जिससे इन घटनाओं पर विराम लग सके।
प्रशासन इन घटनाओ को रोकने में असफल हो रहा है तो हमारी बहन को स्वयं अपनी रक्षा के लिये चाकू या अन्य हथियार अपने साथ बैग में रखकर चले जिससे बहन ऐसे दरिंदो से स्वयं की रक्षा कर सकें। अमर कुमार ने बताया कि डॉ0 प्रियंका रेड्डी मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द जल्द फांसी की सजा होनी चाहिये। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नारी शक्ति ने हमारे देश की खातिर बड़े बड़े बलिदान दिए है एवं नारी शक्ति का योगदान रहा है इसलिये नारी शक्ति सुरक्षा के लिये कठोर कानून बनना चाहिये। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजू बजाज अमित राजा मनोज कुमार जिला अध्यक्ष मधु राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष लतेश वर्मा जिला महामंत्री अर्जुन कुमार जिला संपर्क प्रमुख महानगर मंत्री चन्द्रमोहन शिवा कुमार महानगर उपाध्यक्ष जेके शर्मा मंत्री रमेश राजपूत उपाध्यक्ष पिंटू प्रताप सिंह गौरव पंडित जिला उपाध्यक्ष सनी कुमार जिला मंत्री मनोज प्रजापति शैतानी लोग मौजूद रहे।